Connect with us

Brahmakumaris Bhilai

BSP द्वारा जयंती स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में स्वर्णिम भारत की झांकी को प्रथम स्थान….

Published

on

ED P&A BSP Pawan kumar Present in behalf of DIC Anirban das Gupta Sail BSP ने  ब्रह्माकुमारी आशा दीदी को प्रथम स्थान की विजय ट्रॉफी प्रदान की...

भिलाई इस्पात सयंत्र द्वारा जयंती स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में ब्रह्माकुमारीज की  स्वर्णिम भारत की झांकी को प्रथम स्थान….

ED P&A BSP Pawan kumar Present in behalf of DIC Anirban Das Gupta Sail BSP ब्रह्माकुमारी आशा दीदी को  प्रथम स्थान की विजय ट्रॉफी प्रदान की…

26 जनवरी 2024,भिलाई :- गणतंत्र दिवस के अवसर पर भिलाई इस्पात सयंत्र द्वारा जयंती स्टेडियम में गणतंत्र दिवस की परेड (झांकी) का आयोजन किया गया।
जिसमें  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय  राजयोग भवन द्वारा  स्वर्णिम भारत की दिव्य, अलौकिक झांकी को परेड में प्रस्तुत किया गया।

अंतर्दिशा परिसर से शिव ध्वज दिखाकर झांकी को ब्रह्माकुमारी आशा दीदी,प्राची दीदी, स्नेहा दीदी और ब्रह्म वत्सों ने रवाना किया।

झांकी में ज्ञान की देवी हंस वाहिनी पर विराजित स्वर्णिम भारत लक्ष्मीनारायण का राज्य सुशोभित था।

शिक्षा नगरी  भिलाई की संस्कृति जो कि विश्व में अपनी उपलब्धियों की  छटा  प्रस्फुटित कर  रही थी|

झांकी में प्रदर्शित राजयोग  द्वारा विश्व को शांति का दान,  परिवार, समाज व विश्व में सुख शांति को दर्शा  रही थी|

जयंती स्टेडियम में झांकी के माध्यम से संदेश दिया गया की व्यक्ति का मन जब शांत होता है तो परिवार में शांति आएगी ,समाज में भावनात्मक एकता का उदय होता है, हर व्यक्ति इस जिम्मेवारी को जब स्वीकार करेगा तो विश्व में चारों तरफ सुख शांति की अविरल धारा बहेगी |

इस अभूतपूर्व अलौकिक दिव्य झांकी को सभी देखकर एक नई दुनिया के दृश्य  को अपने अंतर्मन में समाहित कर चुके थे मानो की धरा पर सतयुग का आगमन हुआ कि हुआ |

इस झांकी ने प्रस्तुत सभी झाँकियो में प्रथम स्थान प्राप्त किया |

भिलाई इस्पात संयंत्र के एम डी ( मैनेजिंग डायरेक्टर & सीईओ डायरेक्टर इंचार्ज) अनिर्बन दास गुप्ता ने भिलाई सेवा केन्द्रों  की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी को इस अभूतपूर्व झांकी को प्रथम स्थान की विजय ट्रॉफी प्रदान की।

इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स ( ई डी ) अधिकारी एवं डीआईजी सीआईएसफ प्रतिभा अग्रवाल सहित शहर के गणमान्य नागरिक, मीडिया सदस्य एवं छात्र छात्राए बड़ी संख्या में  उपस्थित रहे।

https://bkdailynews.org/category/international-news/europe/france/

कन्वर्सेशनस ऑन लीडरशिप बीयोंड बाउंड्रीस  द रोल ऑफ पेशेंस इन ट्रांसफॉरमेशनल लीडरशिप” विमर्श का आयोजन