Brahmakumaris Bhilai
भिलाई ब्रह्माकुमारीज़ प्रेस न्यूज़ (यातायात परिवहन सेमीनार)

सफल जीवन यात्रा के लिए सेमीनार
भिलाई नगर, 2 अगस्त 2019 – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के राजयोगा एजुकेशन एंड रिसर्च फॉउण्डेशन के यातायात एवं परिवहन प्रभाग द्वारा सफल जीवन यात्रा के लिए आध्यात्मिकता विषय पर आज संध्या 6:30 बजे से सेक्टर – 7 स्थित पीस ऑडिटोरियम में प्रेरणादायी सेमिनार का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ताम्रध्वज साहु जी, गृहमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन होगें एवं मुम्बई से पधारी यातायात एवं परिवहन प्रभाग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी दिव्यप्रभा दीदी जी का मुख्य वक्तवय रहेगा ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में अरूण देव गौतम जी, गृह एवं परिवहन सचिव, छत्तीसगढ़ शासन एवं सुखचैन सिंग जी ,अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन होंगे। इस सेमिनार में प्रेरक उद्बोधन के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास यातायात एवं परिवहन संबधित समस्याओं पर परिचर्चा एवं समाधान मुख्य रहेगा। इस निशुल्क कार्यक्रम में ट्रांसपोर्ट, रेल्वे, ट्रेफिक पुलिस, भिलाई इस्पात संयत्र, पेट्रोल पंप के संचालक, बी एस एफ, सी आई एस एफ, औद्यौगिक नगर के उद्योगों एंव विभिन्न स्कुलों और कॉलेजों के यातायात एंव परिवहन से सम्बंधित अधिकारी, कर्मचारी छात्र – छात्रांए सहित भिलाई एंव आसपास के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शमिल होंगे।
Journey to Deep Silence – BK Prachi I Experience Session I SEW I Gyan Sarovar I 27-07-2019