Brahmakumaris Bhilai
BSF जवानों को ब्रह्माकुमारी बहनों ने बांधी राखी
सामरिक मुख्यालय, महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल, (स्पेशल ऑप्स) छत्तीसगढ़ में रक्षाबंधन से पूर्व हुआ भाईचारे और स्नेह का भावपूर्ण आयोजन।
देश की सीमाओं की सुरक्षा में समर्पित बी एस एफ जवानों को ब्रह्माकुमारी बहनों ने बांधी परमात्म स्नेह की राखी…
5 अगस्त 2025 भिलाई छत्तीसगढ़: – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा आज रिसाली स्थित बीएसएफ मुख्यालय में देश की सेवा में समर्पित हमारे बीएसएफ के जवानों को ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा परमात्म रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया गया।
वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी प्राची दीदी ने बताया कि हम श्रेष्ठ संकल्प द्वारा परमात्मा की राखी आप सभी भाइयों को बांधते हैं जो हमारी रक्षा करेगी।
आज के दिन हम कोई भी अपनी कमी कमजोरी को त्याग कर गुण एवं शक्ति को धारण करने का संकल्प करें तो परमात्मा हमारे इन संकल्पों की रक्षा कर हमारे जीवन में उसका प्रेक्टिकल स्वरूप का निर्माण करते है।
ब्रह्माकुमारी बहनों ने सभी जवानों को परमात्म स्नेह से सुसज्जित रक्षा सूत्र बांधकर श्रेष्ठ संकल्प द्वारा श्रेष्ठ परिवर्तन का संकल्प पत्र सभी से भरवाया।
देश की सीमाओं को सुरक्षित कर हम सभी भारतवासियों को सुरक्षा प्रदान करने वाले बी एस एफ जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर जीवन में हर पल उमंग उत्साह श्रेष्ठ परिवर्तन के लिए राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास भी करवाया गया।
इस अवसर पर महानिरीक्षक श्री आनंद प्रताप सिंह, भारतीय पुलिस सेवा, कमांडेंट ने ब्रह्माकुमारी बहनों का आभार व्यक्त किया ।
सामरिक मुख्यालय, महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल, (स्पेशल ऑप्स) छत्तीसगढ़ में रक्षाबंधन से पूर्व हुआ भाईचारे और स्नेह का भावपूर्ण आयोजन।
आज दिनांक 05 अगस्त 2025 को रिसाली स्थित सामरिक मुख्यालय, महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल (स्पेशल-ऑप्स), छत्तीसगढ़ में एक भावनात्मक एवं सौहार्दपूर्ण रक्षाबंधन पूर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बहन प्राची दीदी के नेतृत्व में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों को तिलक लगाकर राखी बाँधी और उनके सेवा, त्याग और समर्पण के प्रति सम्मान प्रकट किया।
इस कार्यक्रम में सामरिक मुख्यालय, महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल (स्पेशल-ऑप्स) छत्तीसगढ़ के महानिरीक्षक श्री आनंद प्रताप सिंह, भारतीय पुलिस सेवा, सहित सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे। बहनों ने सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकों के प्रति अपने स्नेह और विश्वास को अभिव्यक्त करते हुए उन्हें मिठाई खिलाई और रक्षा सूत्र बाँधकर आत्मीयता का भाव स्थापित किया।
सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकों ने भी बहनों के इस प्रेम और सम्मान को विनम्रता से स्वीकार करते हुए राष्ट्र सेवा में अपने दायित्वों के प्रति संकल्प दोहराया। आयोजन का संपूर्ण वातावरण भावनाओं, देशभक्ति और भाईचारे से ओतप्रोत रहा।
समापन पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने सभी अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों को आध्यात्मिक आशीर्वाद देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और सुरक्षित सेवा जीवन की शुभकामनाएँ दीं। सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकों ने इस आत्मीय आयोजन के लिए ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का आभार प्रकट किया और कहा कि यह आयोजन हम सभी के मनोबल को और अधिक ऊँचा करता है तथा इसे सदैव स्मरण रखा जाएगा।
बी एस एफ के जवानों के लिए २ दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन
https://bkdailynews.org/bsf-training-at-brahma-kumaris-peace-auditorium-in-bhilai/