Brahmakumaris Bhilai
व्यसन मुक्त, स्वच्छ ‘गोकुल गांव’ की परिकल्पना

कुटेला भाटा व करंजा भिलाई में राजयोग मेडिटेशन शिविर —व्यसन मुक्त, स्वच्छ ‘गोकुल गांव’ की परिकल्पना को दे रहीं साकार रूप
भिलाई, छ.ग.7अप्रैल 25:- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा कुटेला भाटा एवं करंजा भिलाई गांव में विशेष राजयोग मेडिटेशन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ब्रह्माकुमारी इंद्राणी दीदी और गायत्री उपस्थित रहीं।
शिविर का मुख्य उद्देश्य था — व्यसनमुक्त, स्वच्छ, और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध ‘गोकुल गांव’ की परिकल्पना को साकार करना।
ब्रह्मकुमारी इंद्राणी दीदी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि “राजयोग ध्यान व्यक्ति को परम शक्ति परमात्मा से जोड़कर आत्मिक बल, मानसिक शांति और नैतिक मूल्यों से सम्पन्न बनता है।
जब व्यक्ति स्वयं को सुधारता है, तो पूरा समाज स्वाभाविक रूप से बदलता है।” उन्होंने उपस्थित ग्रामवासियों को ध्यान की विधियाँ सिखाईं और व्यसन से दूर रहकर एक सकारात्मक जीवन शैली अपनाने का आह्वान किया।
ब्रह्मकुमारी गायत्री दीदी ने गोकुल गांव के बारे में बताते हुए कहा कि जहां बुराईयों, व्यसनों का अंश मात्र भी स्थान नहीं होगा, वो गोकुल गांव बनने के पथ पर हमारा पहला कदम होगा ,जिसे गायत्री दीदी ने राजयोग कमेंट्री के माध्यम से सभी को शांति और शक्ति की गहन अनुभूति कराई।
इस आयोजन में विशेष रूप से सरपंच गनीया रावते,उप सरपंच शशांक साहू,जनपद रजनी साहू, बी के ढाल,तुलेश्वर, ब्रह्माकुमार संतोष उपस्थित रहे।
नेहरू नगर-पूर्व स्थित बांके बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट राधा कृष्ण मंदिर से प्रारंभ महाशिवरात्रि रैली