Brahmakumaris Bhilai
श्रेष्ठ भावनाओं से सभी को थैंक्स बोले…Brahmakumaris Children Meditation Camp

श्रेष्ठ भावनाओं से सभी को थैंक्स बोले, हमारे लाइफ का ट्री पॉजिटिव ग्रो करेगा और सफल होंगे…
ब्रह्मकुमारीज मेडिटेशन कैंप 1st डे…
भिलाई, छ.ग,28मार्च25:- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सेक्टर 7 स्थित पीस ऑडिटोरियम में बच्चों के लिए आयोजित 3 दिवसीय मेडिटेशन शिविर के पहले दिन बच्चों को फिजिकल एक्सरसाइज के पश्चात ॐ ध्वनि उच्चारण के साथ ज्योतिबिंदु परमात्मा शिव पर मन को एकाग्रता के अभ्यास द्वारा बच्चों ने शिविर की उमंग उत्साह से भरपूर नई सकारात्मक ऊर्जा से शुरुआत की।
ब्रह्माकुमारी शिखा दीदी और मयंक दीदी ने बच्चों को “ट्री ऑफ थैंकफूलनेस” के बारे में बताया कि जो भी हम सभी को वर्तमान में प्राप्तियां हो रही है,उसके लिए प्रकृति के 5 तत्वों(धरती,गगन,जल,अग्नि,वायु) परमात्मा को, पेरेंट्स को,किसान को, टीचर्स को दिल से धन्यवाद थैंक्यू कहना है। जिससे हमें सभी के दिल की दुआएं मिलती है।सामने वाले का व्यवहार हमारे प्रति सकारात्मक होता है। वो हमारे सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। इसलिए श्रेष्ठ भावनाओं से सभी को थैंक्स बोले तब हमारे लाइफ का ट्री पॉजिटिव ग्रो करेगा और सफल होंगे।
मेडिटेशन कैंप में बच्चों को पजल्स, वैल्यूबल एक्टिविटी के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है, इन बातों को बच्चे होमवर्क के रूप में नोट कर जीवन में धारण करने का दृढ़ संकल्प कर रहे है।
इस मेडिटेशन शिविर में नए बच्चे भी भाग ले सकते है।
छोटे छोटे कार्यों से बड़े कार्य की शुरुआत,जीवन में सीखने की लग्न आवश्यक
ब्रह्मकुमारीज मेडिटेशन कैंप 2nd डे…
भिलाई, छ.ग,29मार्च25:- मैं जो हूं जैसा हुं ,जो भी मुझे मिला है सब मेरे लिए बेस्ट है, लाइफ में जो भी परिस्थिति मेरे सामने आ रही है उसे एक्सेप्ट करो हर (चैलेंजस) परिस्थिति हमें कुछ न कुछ सिखाने आती है।
यह बातें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सेक्टर 7 स्थित पीस ऑडिटोरियम में बच्चों के लिए चल रहे 3 दिवसीय मेडिटेशन शिविर के दूसरे दिन ब्रह्माकुमारी गायत्री दीदी ने बताई।
https://www.youtube.com/shorts/22rTiGWPay8
बच्चों को तन और मन की एकाग्रता के लिए मेडिटेशन और एक्सरसाइज के बाद ब्रह्माकुमारी गायत्री दीदी ने बताया कि हम सभी छोटे छोटे कार्यों को भी बेहतर करके बड़े कार्य की शुरुआत कर सकते है,इसके लिए लाइफ में अटेंशन और सीखने की लग्न आवश्यक है।
विभिन्न एक्टिविटी, पजल्स,वैल्यू गेम्स, प्रेरणादाई कहानियों के माध्यम से बच्चों को सकारात्मक जीवन के लिए शिक्षाएं दी जा रही है,जिसमें बच्चे भी प्रश्नों के माध्यम से समाधान प्राप्त कर इस मेडिटेशन कैंप में बढ़ चढ़ कर लाभ ले रहे हैं।
कल के सत्र में विचारों की शक्ति एवं हमारे जीवन पर उसके प्रभाव विषय पर बताया जाएगा।
जिम्मेवारी निभाने से हमे माता पिता की आशीर्वाद मिलती है,उनसे कुछ भी न छुपाए
ब्रह्मकुमारीज मेडिटेशन कैंप 3rd डे…
भिलाई, छ.ग,30 मार्च25:- हम चले सूरज की ओर,हम पे बड़ी जिम्मेवारी देख रही दुनियां सारी जैसे गीतों पर बच्चों ने एक्सरसाइज कर आज तीसरे दिन सेक्टर 7 पीस ऑडिटोरियम में मेडिटेशन सत्र की शुरुआत की।
ब्रह्माकुमारी पूजा दीदी ने बताया कि हमारे श्रेष्ठ सकारात्मक विचारों से मन शांत होगा और आत्मिक शक्ति बढ़ती है।
व्यर्थ बातों और संग से अपनी सम्हाल करे। राजयोग मेडिटेशन द्वारा परमात्म संग में रहेंगे तो हर कर्म श्रेष्ठ होगा।
भिलाई सेवाकेंद्रो की निदेशिका और इस कार्यक्रम की प्रेरणा स्त्रोत ब्रह्माकुमारी आशा दीदी जी ने बच्चों को समय का महत्व,आज्ञाकारिता और जिम्मेवारी के गुण के बारे में बताया कि समय पर हर कार्य करने का महत्व होता है, घर में स्कूल बैग और अन्य सामान अपनी जगह रखे। माता पिता की हर बाते माने, उनसे कुछ छिपाए नहीं,विश्वासपात्र जिम्मेवार बने। जिम्मेवारी निभाने से हमे माता पिता की आशीर्वाद और जीवन में सफलता मिलती है।
सभी बच्चे मेडिटेशन रूम में 5 मिनट साइलेंस में एकाग्र होने के बाद ही पीस ऑडिटोरियम में प्रवेश कर रहे है।
जिसे वह घर पर भी सोने के पूर्व और प्रातः काल प्रैक्टिस कर रहे है।
कार्यक्रम के अंत में कैंप में जो भी सिखा उसका सभी बच्चों ने एक साथ सुंदर गीतों को गाकर रिवीजन किया।
सभी बच्चे हर रविवार को सुबह 8 से 10 बजे तक चलने वाले डिवाइन ग्रुप की क्लास में आ सकते है,जिसमें उन्हें स्वउंनति चार्ट,विकली होमवर्क, मेडिटेशन का अभ्यास कराया जाएगा।
🪷 *ब्रह्माकुमारीज भिलाई से खुशखबरी!!*🪷
✨ प्यारे बच्चों …
Winter Carnival के बाद पुनः आपसे मुलाकात करने का अवसर
——————————————-
✨️ दिन- शुक्रवार 28 मार्च से रविवार 30 मार्च 2025 तक (तीन दिन)
✨️ Morning 9:00 to 10:30
——————————————-
🙂 नए खेल ,नए उत्साह , नए सीख और विशेष नए मेडिटेशन के अनुभवों के साथ हम पुनः मिलेंगे …
– नए सत्र के पूर्व खुद में भरे नए संस्कार और नई शक्ति
✨️ Join करने के लिए अपना नाम, class लिखकर इस नम्बर पर whatsapp करे 👇
मोबाइल नम्बर हैं – 7000301256
धन्यवाद
Winter carnival Team
ब्रह्माकुमारीज, भिलाई