Connect with us

Brahmakumaris Bhilai

नेहरू नगर-पूर्व स्थित बांके बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट राधा कृष्ण मंदिर से प्रारंभ महाशिवरात्रि रैली

Published

on

निराकार शिव है हम सबके पिता-द्वार खड़े हैं शिव भगवान, पांच विकारों का दो दान

नेहरू नगर-पूर्व स्थित बांके बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट राधा कृष्ण मंदिर से प्रारंभ महाशिवरात्रि रैली

निराकार शिव है हम सबके पिता, विश्व शांति का आधार हमारी एकता

“द्वार खड़े हैं शिव भगवान, पांच विकारों का दो दान”

भिलाई, छ.ग., 26 फरवरी 2025:   प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा नेहरू नगर में आयोजित आध्यात्मिक शिव संदेश रैली में श्वेत वस्त्रधारी भाई-बहनों ने अपनी एकता और शिव के संदेश के साथ आध्यात्मिकता का परचम लहराया।

रैली के दौरान निराकार शिव के संदेश को फैलाते हुए, सभी जनमानस शिवमई हो गए और शांति एवं प्रेम का संदेश दिया गया।

रैली का आरंभ नेहरू नगर-पूर्व स्थित बांके बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट राधा कृष्ण मंदिर से हुआ।

रैली में भाग लेने वाले सभी श्रद्धालु रथ के साथ शिव के अद्वितीय संदेश का प्रचार करते हुए विभिन्न मार्गों  से होते हुए, गुरुद्वारे के सामने पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
रैली मोहनलाल बाकलिवाल अंडर ब्रिज से होते हुए, अग्रसेन चौक तक पहुंचा, जहां सभी ने शिव के आशीर्वाद से खुद को अभिभूत महसूस किया।

इस रैली का उद्देश्य न केवल शिव जयंती के पावन अवसर को मनाना था, बल्कि समाज में शिव के सत्य, शांति और प्रेम का संदेश फैलाना भी था।

रैली में शामिल सभी ने एक स्वर में कहा, “निराकार शिव है हम सबके पिता, और उनके द्वारा दी गई शिक्षाएं हमें एकता और शांति की दिशा में मार्गदर्शन करती हैं।

राजयोग चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से श्रद्धालुओं को शिव की शक्तियों को अपने जीवन में धारण प्रेरित किया गया,जिसके पश्चात सभी शिव ज्योतिर्लिंग पर अपनी कमी कमजोरियों को लिखकर अर्पण कर रहे है।
रैली के अंतिम पड़ाव पर उपस्थित सभी भाई-बहनों ने शिव ध्वज के नीचे एकजुट होकर दुनिया भर में शांति और समृद्धि की कामना की।

इस आयोजन से सभी ने यह संदेश दिया कि आध्यात्मिकता और एकता के माध्यम से ही समाज में वास्तविक शांति लाई जा सकती है।

विशेष सभी ने प्रातः काल से ही विभिन्न शिवमंदिरो में संगठित रूप से राजयोग का अभ्यास किया।

वो परमपिता ही मेरा पिता है *सर्व धर्म सम्भाव युवा सायकल यात्रा*

https://timesofindia.indiatimes.com/city/nagpur/brahma-kumaris-celebrate-89th-trimurti-shiv-jayanti/articleshow/118691460.cms