Connect with us

Brahmakumaris Bhilai

मेरे मन के पॉजिटिव विचार मेरी एनर्जी है….

Published

on

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सेक्टर 7 स्थित पीस ऑडिटोरियम में चल रहे विंटर कार्निवाल के समापन सत्र

मेरे मन के पॉजिटिव विचार मेरी एनर्जी है….

जो अपने लिए चाहते है वो दूसरों के लिए भी सोचे- अरुण देव गौतम (वरिष्ठ आई पी एस अधिकारी एवं छत्तीसगढ़ के डीजी होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा,छ.ग.शासन)

29 दिसंबर 2024, भिलाई:- मेरे चारों ओर एक पॉजिटिव एनर्जी है वो है मेरे मन के पॉजिटिव विचार। हमारा मन सबसे शक्तिशाली है। यह बातें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सेक्टर 7 स्थित पीस ऑडिटोरियम में चल रहे विंटर कार्निवाल के समापन सत्र में ब्रह्माकुमारी प्राची दीदी ने कही।

मुख्य अतिथि वरिष्ठ आई पी एस अधिकारी एवं छत्तीसगढ़ के डीजी होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा अरुण देव गौतम जी ने कहा कि पेरेंट्स बच्चों को अधिक से अधिक समय दे। जो अपने लिए चाहते है वो दूसरों के लिए भी सोचे। ब्रह्माकुमारी के कार्यों की सराहना की।

आई आई टी भिलाई के निदेशक प्रो राजीव प्रकाश जी ने कहा कि मुझे चिंता और सकून मिला की बच्चों का भटकता मन और चिड़चिड़ापन और इसके समाधान हेतु ब्रह्माकुमारी जैसी समर्पित संस्था का विश्व में कार्य करना बहुत सुखद है।
अभिभावकों का बच्चों के ऊपर आशाएं इच्छाएं थोपना जिससे उनका बचपन ही खो जाता है।

Peace News Coverage Below YouTube Link  

निको इंडस्ट्री के प्रेजिडेंट संग्राम स्वेन जी ने बताया कि यहां की शक्तिशाली ऊर्जा मन को शक्ति देती है। दूसरों को माफ करे तो आगे बढ़ेंगे जीवन में।

भिलाई सेवाकेंद्रो की निदेशिका एवं इस कार्यक्रम की प्रेरणा स्त्रोत ब्रह्माकुमारी आशा दीदी जी ने कहा कि  आप बच्चे अपने जीवन को श्रेष्ठ सिद्धांतो एवं गुणों से अपना श्रृंगार करे।

Madhuban News Coverage Below You tube Link  (Start 4:44 Min.to 6:54 Min.)

जो मिला है आज तक जीवन में ,परमात्मा सहित प्रकृति को हर पल  दिल से धन्यवाद करे।

बच्चों और अभिभावकों ने मेडिटेशन से आए अपने अनुभवों को व्यक्त किया।

डिवाइन ग्रुप के बच्चों ने स्वनिर्मित प्रेरणादायक सांस्कृतिक कार्यक्रम तैरोगे तो किनारा मिलेगा, छोटे छोटे फूल है हम और किसी से कम नहीं है जैसे गीतों की प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम,द्वितीय सहित सभी बच्चों को ईश्वरीय उपहार से अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

हमारे संकल्पों में बहुत शक्ति होती है हमेशा शक्तिशाली पॉजिटिव संकल्प करे…

https://bkinfo.in/category/news/international-news/