Connect with us

Brahmakumaris Bhilai

संयुक्त कलेक्टर ने दिए बच्चों को सफलता के टिप्स,बताए मेडिटेशन के फायदे..

Published

on

अच्छे इंसान बनने के लिए अच्छी सोच जरूरी…

हर परिस्थिति के लिए रहे तैयार ,हार को भी हराकर जीत में बदल दे…

जीवन के खेल में हर बार विन करना नहीं, परंतु अपना बेस्ट देना होता है आवश्यक*

*हमारा उमंग उत्साह कम न हो चाहे हारे या जीते*

जीवन में सफल होने के  लिए सहयोग और संतुलन आवश्यक…*

संयुक्त कलेक्टर ने दिए बच्चों को सफलता के टिप्स,बताए मेडिटेशन के फायदे..

(विंटर कार्निवाल का पहला दिन…)

26 दिसंबर 2024 भिलाई:- हमें जिंदगी में हर चीज के लिए तैयार रहना है,हम अपनी हार को एक्सेप्ट नहीं कर पाते है,लेकिन जीवन में हार को भी हराकर जीत में बदल देना है। यह बाते प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सेक्टर 7 स्थित पीस ऑडिटोरियम में पहली बार प्रारंभ विंटर कार्निवाल के प्रथम दिन वरिष्ठ राजयोग टीचर एवं मोटिवेशनल स्पीकर ब्रह्माकुमारी प्राची दीदी ने कही।

IBC News 24 , KP NEWS, ACN News & Madhuban News Coverage Below YouTube Links

कार्निवाल के प्रथम सत्र में स्नो बॉयज ने बच्चों को ब्रेन एक्टिविटी और एक्सरसाइज कराकर ठंडी को छूमंतर कर दिया,तत्पश्चात् सभी को ॐ ध्वनि उच्चारण के साथ मेडिटेशन कराया गया।

Below Madhuban News Bhilai Winter Carnival News Start 2:12 Minuets to 3:33 Minuets

 

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पवन अग्रवाल ई डी पर्सनल भिलाई इस्पात संयंत्र, भिलाई सेवाकेंद्रों की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदीजी, प्राची दीदी ने दीप प्रज्वलन कर विंटर कार्निवाल का विधिवत शुभारंभ किया।

पीस ऑडिटोरियम में उमंग उत्साह से भरे बड़ी संख्या में बच्चों को देखकर
मुख्य अतिथि पवन अग्रवाल ई डी पर्सनल (भिलाई इस्पात संयंत्र)ने कहा कि बचपन और शरारत का गहरा रिश्ता है,लेकिन हमारी शरारत से किसी का नुकसान न हो।किताबों को अपना दोस्त बनाए। 95 प्रतिशत से पास हो जाओ तो भी जरूरी नहीं कि अच्छे इंसान बने, जीवन में सबसे ज्यादा जरूरी है अच्छे इंसान बने, और अच्छे इंसान बनने के लिए अच्छी सोच जरूरी है,जो कि आप सभी इस शांत वातावरण में आने वाले दिनों में सीखेंगे।जो जीवन भर आपके काम आयेगी।

 

इस कार्यक्रम की प्रेरणा स्त्रोत ब्रह्माकुमारी आशा दीदी जी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि स्टूडेंट लाइफ इस बेस्ट लाइफ,हम सभी भी प्रतिदिन परम शिक्षक परमात्मा से ईश्वरीय पढ़ाई पढ़ते है। जीवन में कभी भी किसी को न दुख दो न दुख लो,खुश रहकर खुशियां बांटो। सदा अपने (पैरेंट्स) माता पिता और टीचर्स का सम्मान करे।

प्राची दीदी ने विंटर कार्निवाल की रूप रेखा बताते हुए कहा कि आने वाले दिनों के सेशन मेडिटेशन प्रैक्टिस, एग्जाम फियर,समय का सदुपयोग एकाग्रता,कॉन्फिडेंस,आंतरिक सुंदरता(इनर ब्यूटी),मन का रिमोट कंट्रोल,श्रेष्ठ सकारात्मक पॉजिटिव संकल्पों की शक्ति मुख्य रहेंगे।

डिवाइन ग्रुप के बच्चों ने बम बम बोल रे स्वागत नृत्य से सभी को उमंग उत्साह से भर दिया।

हमारी ही मुट्ठी में है आकाश सारा,जब भी खुलेगा चमकेगा सितारा गीत के साथ सभी को होमवर्क दिया गया की आज के सेशन के 5 मुख्य बाते लिखेंगे। सभी को रात्रि सोने के पूर्व मेडिटेशन करने हेतु मेडिटेशन कमेंट्री भी दी गई।

कार्यक्रम का सुन्दर मंच संचालन ब्रह्मकुमारी गायत्री दीदी ने किया।
इस विंटर कार्निवाल में नए बच्चे भी भाग ले सकते है।

जीवन में सफल होने के  लिए सहयोग और संतुलन आवश्यक…*
(*विंटर कार्निवाल का दूसरा दिन…*)
26 दिसंबर 2024 भिलाई:-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा सेक्टर 7 स्थित पीस ऑडिटोरियम में चल रहे विंटर कार्निवल के दूसरे दिन वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी प्राची दीदी ने बच्चों को बताया कि जीवन में सफल होने के  लिए सहयोग और संतुलन आवश्यक है,आज श्रेष्ठ सफल हर कोई होना चाहता है,लेकिन दूसरों को सहयोग करने की शक्ति नहीं है।
प्रकृति का संतुलन बिगड़ा है। यह हम सभी की जिम्मेदारी है प्रकृति को सहयोग करे। क्योंकि ये संसार प्रकृति कल आपके हाथों में होगी। इसका निर्माण करे। अपने मन को शांत और एकाग्र कर इसे संतुलित करे। इसी  वैश्विक दृष्टिकोण के साथ आज बच्चों को मेडिटेशन कराया गया। बच्चों को स्वमान(स्वयं की विशेषताओं के अवलोकन) हेतु स्व उन्नति का चार्ट दिया गया। जिसे बच्चे खुशी से आत्म चिंतन कर भर रहे है।
जीवन के खेल में हर बार विन करना नहीं, परंतु अपना बेस्ट देना होता है आवश्यक*
*हमारा उमंग उत्साह कम न हो चाहे हारे या जीते*
(*विंटर कार्निवाल का तीसरा दिन…*)
27 दिसंबर 2024 भिलाई:- आप अपना बेस्ट परफॉर्म करना चाहते है या फिर कितना भी पढ़ाई कर ले पर वह डिपेंड करता है आपके मन की शांत और पॉजिटिव स्थिति के ऊपर।
यह बातें मोटिवेशनल स्पीकर और वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी प्राची दीदी ने सेक्टर 7 स्थित पीस ऑडिटोरियम में चल रहे विंटर कार्निवल के तीसरे दिन के प्रथम सत्र में कही।
तत्पश्चात् विंटर कार्निवाल के दूसरे चरण में बच्चों के खेलों की सुंदर झिलमिल से अंतर्दिशा भवन का छोटा सा प्रांगण आसमा के नीचे धरती की गोद में बच्चों के आउट डोर गेम्स से चमक उठा।
स्नोई बॉयज ने वार्मअप एक्सरसाइज करवाकर होने वाले खेलो के बारे में बताते हुए कहा कि आप सभी को इन खेलों में हार जीत को छोड़कर सभी के दिलों को जीतने का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है।
ब्रह्माकुमारी प्राची दीदी ने गेम्स प्रारंभ होने के पूर्व सभी बच्चों को कमेंट्री द्वारा राजयोग मेडिटेशन करवाते हुए कहा कि हमें जीवन के किसी भी परिस्थितियों के लिए तन और मन से रेडी रहना है। आपने सभी को स्वामान दिया की मै शक्तिशाली आत्मा हुं (आई एम पावरफुल सोल)। खेलों के बीच बीच में भी मन को एकाग्र कर लक्ष्य प्राप्ति के टिप्स दिए गए।
खेल-खेल में वैल्यूज बताया कि “हमेशा विन करना नहीं होता है आवश्यक परंतु यह देखना चाहिए कि मैं अपना बेस्ट दिया या नहीं।”
 बच्चों को कृतज्ञता के गुण का महत्व बताते हुए सिखाया कि कैसे हारने पर भी अपने प्रतिद्वंदी का सम्मान करने से स्वयं का भी आत्म सम्मान बढ़ता है और हमारे लिए भविष्य में सफलता का दरवाजा खुल जाता है।
भिलाई सेवाकेंद्रो की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी जी ने बच्चों का उमंग उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि जीवन में रेस रीस (ईर्ष्या) को छोड़कर खुशी आनंद से खेलते हुए जीत हासिल करनी है।कभी भी हमारा उमंग उत्साह कम न हो चाहे हारे या जीते।
आज बच्चों ने आऊट डोर गेम्स में बैलेंसिंग गेम,स्टॉप एंड मूव,टॉक एंड साइलेंस,नींबू दौड़,जिलेबी दौड़,लंगड़ी दौड़, रनिंग रेस आदि खेलों को खेलकर इस विंटर कार्निवाल का भरपूर आनंद लिया।
विशेष इन सभी खेलों में डिसिप्लिन व प्रैक्टिस को महत्व देते हुए बच्चों का मार्क्स दिया गया न कि केवल खेल की परफॉर्मेंस पर।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षकगण, जिला खेल अधिकारी,स्पोर्ट्स टीचर,अभिभावक उपस्थित रहे।
संयुक्त कलेक्टर ने दिए बच्चों को सफलता के टिप्स,बताए मेडिटेशन के फायदे…*
(*विंटर कार्निवाल का चौथा दिन…*)
28 दिसंबर 2024 भिलाई:- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सेक्टर 7 स्थित पीस ऑडिटोरियम में चल रहे विंटर कार्निवाल के चौथे दिन बच्चों ने गोविंद बोलो हरे गोपाल बोलो जैसे गीत के साथ एक्सरसाइज करते हुए सेशन की शुरुआत की।
आज संयुक्त कलेक्टर भार्गव जी बच्चों के बीच उपस्थित होकर अपने जीवन के अनुभवों को साझा कर बच्चों के प्रश्नों के उत्तर दिए।
भार्गव जी ने कहा कि कंपीटिशन बहुत ज्यादा है,आपको घबराना नहीं है।
इसके लिए जीवन में बहुत सारे वैल्यूज,आंतरिक शांति आवश्यक है।  मेडिटेशन से  हमारा दृष्टिकोण क्लियर होता है। खुद के साथ ऑनेस्ट रहे।
पढ़ाई करते हुए आप बोर होते है इसलिए स्पोर्ट्स मेडिटेशन अन्य सकारात्मक एक्टिविटी आवश्यक है।
आपने बताया कि जीवन में फेल होना भी आवश्यक है।मुझे अच्छी पढ़ाई का अभिमान था।
10 रैंक आने पर मेरा घमंड टूटा। गलती से सीखकर जीवन में नम्रता(Hamble) के गुण को धारण किया। एग्जाम कितना भी मुश्किल आए मैं शांत रहूंगा और चौथी बार में आई ए एस में सलेक्ट हुआ।
फेल हो गया सोचना बंद कर आगे की तैयारी शुरू की।
एक छात्र के सवाल का जवाब देते हुए आपने बताया कि कानून से ऊपर कोई भी नहीं है, आप अपने माता पिता के साथ अपनी शिकायत उच्च अधिकारियों से कर सकते है चाहे वो टीचर हो या प्रिंसिपल चाहे कोई भी हो।
संयुक्त कलेक्टर ने इतनी संख्या में बच्चों को शांत और एकाग्रता से बातों को सुनने को देखकर संस्था के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में परमात्मा को अपना सच्चा मित्र बना कर राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास किया गया।
कल संध्या 7 बजे से पीस ऑडिटोरियम में  इस विंटर कार्निवाल का रंगारंग सांस्कृतिक के साथ समापन होगा।