Connect with us

Brahmakumaris Bhilai

ब्रह्माकुमारिज द्वारा श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश….

Published

on

गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के विशेष अवसर पर स्वच्छता का संदेश देते हुए श्रमदान कर सफाई की गई

लाल बहादुर शास्त्री एवं गांधी जयंती के अवसर पर ब्रह्माकुमारिज द्वारा श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश….

2 अक्टूबर 2024 भिलाई,छत्तीसगढ़:- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेक्टर 7 राजयोग भवन द्वारा गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के विशेष अवसर पर स्वच्छता का संदेश देते हुए श्रमदान कर सफाई की गई।

प्रातः राजयोग सत्र के पश्चात  भिलाई सेवा केंद्रों की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी जी ने बताया की दो महान विभूतियों की जयंती एवं शारदीय नवरात्रि पावन पर्व के आगमन पर हमे बाह्य स्वच्छता के साथ आंतरिक मन के विचारों को भी स्वच्छ बनाना होगा। बुजुर्ग एवं युवा सहित सभी ब्रह्मावत्सो ने उमंग उत्साह से सफाई की।
आशा दीदी जी ने कहा कि हम सभी भिलाईवासी यदि कचरे को निर्धारित स्थान पर डालेंगे तो हमारे सफाई मित्रों को सफाई में आसानी होगी तथा हमारा शहर साफ-सुथरा रहेगा।

हमें जीवन में सदैव सच्चा रहना है  झूठ बोले या सच सबको पता चल जाता है समय आने पर…

https://www.brahmakumaris.com/social-initiatives/