Connect with us

Brahmakumaris Bhilai

इस्पात नगरी के विभिन्न स्थानों में ब्रह्माकुमारी बहनों ने कराया राजयोग का अभ्यास….

Published

on

योग को प्रतिदिन कर अपने दैनिक जीवन में धारण करने का आह्वान किया

इस्पात नगरी के विभिन्न स्थानों में ब्रह्माकुमारी बहनों ने कराया राजयोग का अभ्यास….

21 जून 2024 भिलाई, छत्तीसगढ़:- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर भिलाई शहर के विभिन्न स्थानों में आयोजित योग कार्यक्रमों में विशेष रूप से ब्रह्माकुमारी बहनों को भी आमंत्रित किया गया।

नगर निगम, हार्टफुलनेस संस्था, आर्ट ऑफ़ लिविंग तथा विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा योग कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज बहनो ने शिरकत कर “पॉज फॉर इंटरनल पीस” “आंतरिक शांति के लिए रुके” प्रोजेक्ट के अंतर्गत योग अभ्यास कराने के साथ योग को प्रतिदिन कर अपने दैनिक जीवन में धारण करने का आह्वान किया ।

ज्ञात हो की ब्रह्माकुमारीज द्वारा “पॉज फॉर इंटरनल पीस प्रोजेक्ट” 30 जून तक इस्पात नगरी के विभिन्न संस्थाओं में चलेगा जिस पर प्रतिदिन 20 मिनट की राजयोग कमेंट्री से सभी को योगाभ्यास कराया जाएगा।

“पॉउज फॉर इनर पीस-आंतरिक शांति के लिए रुके” प्रोजेक्ट का उद्घाटन-विशाल योग उत्सव

https://bk.ooo/wings/sports-wing/