Connect with us

Maitrikunj Prabhu Prapti

रिसाली मैत्रीकुंज प्रभु प्राप्ती भवन में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया गया

Published

on

रिसाली मैत्रीकुंज स्थित प्रभु प्राप्ती भवन में वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण मनाया गया।
रिसाली मैत्रीकुंज प्रभु प्राप्ती भवन में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया गया…
सीनियर एनवायरमेंट साइंटिस्ट डॉक्टर अनीता सांवत और ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने किया वृक्षारोपण…
भिलाई,3 जून 2024:- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा रिसाली मैत्रीकुंज स्थित प्रभु प्राप्ती भवन में वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण मनाया गया।
सीनियर एनवायरमेंट साइंटिस्ट डॉक्टर अनीता सांवत ने वृक्षारोपण करने के बाद कहा की दुनिया भर के वैज्ञानिकों के अनुसार धरती पर अब ग्लोबल वार्मिंग समाप्त होकर ग्लोबल बॉयलिंग की शुरुआत हो चुकी है इसके प्रभाव से बचने के लिए हर एक व्यक्ति को एक पौधा लगाकर उसे वृक्ष बनने तक सुरक्षित करना होगा।
तब ही हम आने वाली जनरेशन को बेहतर जीवन प्रदान कर सकेंगे।
भिलाई सेवाकेंद्रों की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी जी ने वृक्षारोपण के पश्चात कहा की जून जुलाई का समय वृक्षारोपण के लिए सही समय है, थोड़ी सी सुरक्षा से बारिश और ठंड में फरवरी मार्च तक हमारा लगाया गया पौधा वृक्ष का स्वरूप ले लेता है।
जिस प्रकार प्रकृति हमारी बच्चे के रूप में पालना करती है,हमें भी उसका रिटर्न एक पौधा लगाकर उसे बड़ा करना है,ये समय की मांग है, प्रकृति का विकराल रूप का असर विश्व के पर्यावरण में दिख रहा है।
प्रकृति को भी राजयोग द्वारा प्रेम शांति को देना है।