Connect with us

Brahmakumaris Bhilai

द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा कल से प्रारंभ…

Published

on

Dwadsh Jyotrling Darshan Yatar Jhanki Antardisha Bhawan Sector 7 Bhilai Chhattisgath Bhaarat

द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा कल से प्रारंभ…

महाशिवरात्रि महोत्सव शिव पिता मेरे लिए है आया

5 मार्च 2024,भिलाई:- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सेक्टर 7,सड़क 2  स्थित पीस ऑडिटोरियम ग्राउंड में द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा  की भव्य अलौकिक झांकी विशाल पर्वत श्रंखला पर बनाई गई है।
जिसमे बनी गुफाओं से होते हुए भक्तजन द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन लाभ प्राप्त करेंगे।

द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा दिनांक 6 मार्च बुधवार से सर्व के निशुल्क दर्शनार्थ रहेगी।
जिसका समय प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक तथा संध्या 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगा।

झांकी के मुख्य आकर्षण सर्वोच्च सत्ता  अर्थात सभी धर्मो में वर्णित ज्योति स्वरूप का दर्शन, विशाल शिवलिंग जिसमें भक्तजन अपने जीवन की कमी कमजोरियों रूपी अक धतूरे को अर्पण करेंगे।
द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन के पश्चात मेडिटेशन रूम में राजयोग द्वारा शांति की अनुभूति करेंगे।

डेडीकेशन, डिसिप्लिन, डिवोशन, से ही जीवन में सफल हो सकते हैं… एस पी अभिषेक पल्लव जी

https://www.brahmakumaris.org/meditation/raja-yoga-meditation