Connect with us

Brahmakumaris Bhilai

“खुशी हर पल” राजयोग मेडिटेशन अनुभूति शिविर ….

Published

on

Brahmakumaris Rajyog Bhawan & Peace Auditorium Bhilai
“खुशी हर पल” राजयोग  मेडिटेशन अनुभूति शिविर ……
   भिलाई,24 अक्टूबर, 2023:- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा पर सेक्टर 7 स्तिथ राजयोग भवन परिसर में 10 दिवसीय निशुल्क राजयोग अनुभूति शिविर “खुशी हर पल” का आयोजन आज (25 अक्टूबर)से रहेगा।
 इस शिविर में भाग लेने के लिए सुबह 7 से 8 अथवा संध्या 5:30 से 6:30 वा संध्या 7 से 8 बजे तक रहेगा।
 किसी भी एक सत्र में भाग लेकर शिविर का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
इस शिविर में सकारात्मक जीवन शैली,प्रश्नों से पार प्रसन्नचित्त सहित राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास एवम जीवन से जुड़े विभिन्न पहुलओ पर समाधान प्रस्तुत कर तनावमुक्त जीवन खुशी हर पल विषय को जीवन में धारण कराया जायेगा।