Brahmakumaris Bhilai
सुप्रसिद्ध चित्रकार महेश चतुर्वेदी जी ने बच्चों को दिए पेंटिंग के टिप्स…

सुप्रसिद्ध चित्रकार महेश चतुर्वेदी जी ने बच्चों को दिए पेंटिंग के टिप्स…
ब्रह्माकुमारीज़ उत्कर्ष समर कैंप का छठवां दिन
समर कैंप का आकर्षण ज्ञानी ध्यानी गरु जी ने बच्चों का पहले दिन से अभी तक का रिवीजन कराया…
9 मई 2023 भिलाई: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय तथा राजयोगा एजुकेशन रिसर्च फाउंडेशन के शिक्षा प्रभाग द्वारा
आयोजित उत्कर्ष समर कैंप के छठवें दिन इस्पात नगरी भिलाई के सुप्रसिद्ध चित्रकार महेश चतुर्वेदी ने बच्चों को चित्रकारी के टिप्स
दिए। आपने बच्चों को कहा कि के शांत एवं पवित्र वातावरण में आप अपने सुंदर भविष्य और सुंदर पेंटिंग का निर्माण कर सकते हैं।
हमारी चित्रकारी की कला में हमेशा लक्ष्य का होना जरूरी है, जिससे हम समाज में बदलाव या परिवर्तन ला सकते हैं।
आपने बच्चों को रंगों के कॉन्बिनेशन तथा चित्रकारी की बारीकियों से अवगत कराया । कार्यक्रम का दूसरा सत्र शुरू होने से पहले बीच में
ज्ञानी ध्यानी गुरु जी प्रकट हो गए तथा उन्होंने बच्चों से अभी तक के हुए समर कैंप के सवाल पूछना शुरु कर दिए। बच्चे उन्हें अपने बीच
पाकर खुश हो गए।प्रथम दिन से समर कैंप में बताए गए सभी बातों को रिवीजन किए ।
बच्चों में शक्ति और बल भरने के लिए मुख्य रूप से भिलाई सेवा केंद्रों की निर्देशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी हर बच्चे के सम्मुख उनके
द्वारा बनाए गए पेंटिंग को देखकर उनका उत्साहवर्धन किया तथा कहा कि हर कार्य का सम्मान करना चाहिए कोई भी कार्य छोटा बड़ा नहीं होता।
डर नाम की कोई चीज़ नहीं होती, हमारा व्यर्थ सोच ही डर का स्वरुप…