Connect with us

News

महिला महासम्मेलन

Published

on

ब्रह्माकुमारिज, अंतर्दिशा के पीस ऑडीटोरियम में 01.04.17 को सकारात्मक परिवर्तन का स्तंभ- नारी शक्ति  विषय पर महिला महासम्मेलन का आयोजन किया गया

कार्यक्रम में मुख्य वक्तव्य दिल्ली से पधारी राजयोगिनी चक्रधारी दीदी जी, ब्रह्मकुमारिज के महिला प्रभाग की राष्ट्रीय अध्यक्षा ने दिया

कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि थे बहन हर्षिता पाण्डे (अध्यक्षा, राज्य महिला आयोग ), बहन शताब्दी पाण्डे (अध्यक्षा, राज्य बाल संरक्षण आयोग ), छत्तीसगढ़ सेवाकेन्द्रों की आधार स्तंभ आदरणीय कमला बहनजी, रायपुर, भिलाई सेवाकेंद्रो की संचालिका आशा बहनजी

स्वंयसिद्धा ग्रुप द्वारा ” माता तुम जग निर्माता ” का लाइट एंड साउंड शो प्रस्तुत किया गया

कार्यक्रम में इनका किया सम्मान – प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा सम्मानित दिव्यांग यूवा सरपंच उत्तरा ठाकुर, पाटन , नृत्य के शेत्र में अलिशा बेहुरा, मीडिया के शेत्र में भावना पांडे, कला के शेत्र में स्वंयसिद्धा ग्रुप की डायरेक्टर सोनाली चक्रवर्ती

मंच संचालन ब्रह्माकुमारी माधुरी ने किया

 

https://www.brahmakumaris.com/about-us/wings/

पास्ट इज़ पास्ट, रुको नही थको नही , आगे बढ़ो… ब्रह्माकुमारी गोपी दीदी लन्दन