Brahmakumaris Bhilai
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारीज़ का आयोजन

प्रात: भोर से ब्रह्मा वत्सों ने विभिन्न योगासन कर दिया तन मन से स्वस्थ रहने का संदेश…*
*अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारीज़ का आयोजन*
भिलाई, 15 जून 2025, छ.ग.:- तन और मन के बीच का सन्तुलन भी कहलाता है योग। मन और शरीर दोनों का स्वास्थ्य होना ही है जीवन का पहला लक्ष्य है।
इसी लक्ष्य के साथ सेक्टर 7 स्थित पीस ऑडिटोरियम ग्राउंड में प्रातः भोर में चिड़ियों की चहचहाट के साथ श्वेतवस्त्रधारी ब्रह्मा वत्सों ने सबका मंगल हो,ॐ ध्वनि,आओ योग करें… गीतों पर संगठित रूप से राजयोग-प्राणयाम व सूर्य नमस्कार सहित विभिन्न योगआसनों का अभ्यास कर तन और मन से स्वस्थ रहने का संदेश देकर इसे प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान किया।
तत्पश्चात वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी प्राची दीदी ने सुंदर व रचनात्मक तरीके से सभी को कमेंट्री द्वारा राजयोग का अभ्यास कराकर स्वयं तथा प्रकृति के पांचों तत्वों को भी शांति के प्रकंपन प्रवाहित किए।
जून मास के खिले मौसम और चढ़ती धूप के साथ सभी का सम्पूर्ण मौन में रहकर एक साथ सूर्य को नमस्कार करना और उसके उपरांत राजयोग के अभ्यास द्वारा चैतन्य ज्ञान सूर्य शिव परमात्मा को नमस्कार करना अद्भुत व दर्शनीय था, जिसमें मुख्य रूप से भिलाई स्थित सभी सेवाकेंद्रो की वरिष्ठ ब्रह्माकुमारी दीदियों सहित बड़ी संख्या में ब्रह्मा वत्सों ने योगाभ्यास कर लाभ लिया।
- Good Bye Tension