News
योग गुरु बाबा रामदेवजी एवं पतंजलि प्रोडक्ट्स के डिस्ट्रूब्यूटर्स का कार्यक्रम

योग गुरु स्वामी रामदेव जी एवम् पंतजलि प्रोडक्ट्स के डिस्ट्रीबयूटरो के बिजनेस मीट का आयोजन भिलाई के ब्रह्माकुमरिस सेवाकेंद्र , पीस ऑडिटोरियम में संपन्न हुवा जिसमे छत्तीसगढ़ सेवाकेंद्रो की मुख्य संचालिका कमला बहनजी ने अपने आशीर्वचन में कहा की संसार में बड़े परिवर्तन और श्रेष्ट कार्य के लिए पवित्रता और मूल्यों की आवश्यकता होती है |
आपने कहा की दुनिया में सबकुछ है अपनापन नहीं , पराये को भी अपना बनाये ये हमें राजयोग सिखाता है | भारत सोने की चिड़िया था जो की गुलाम हुवा मूल्यों को खोने से , जैसे सागर से पानी ,पॉवर हाउस से बिजली ऐसे ही सद्गुणों के भंडार परमात्मा से सारे मूल्यों की प्राप्ति होती है |
योग गुरु स्वामी रामदेव जी ने कहा कि ब्रह्मकुमारिस संस्था, दादी जानकी और दीदियो से बहुत पुराना सम्बन्ध है | अंध विश्वास से सारी दुनिया की बाहर निकलने की आवश्यकता है |
इस अवसर भिलाई सेवाकेंद्रो की संचालिका ब्रह्मकुमारी आशा एवं पंतजलि ग्रुप्स के हेड मंच पर उपस्थित थे | कमला बहनजी द्वारा योग गुरु स्वामी रामदेव जी का शौल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया |
Secret about Supreme Soul(BK Prachi, Rajyoga Teacher, Bhilai