Connect with us

Brahmakumaris Bhilai

महिला चेंबर ऑफ कॉमर्स फेमिना 24 एक्सपो में ब्रह्माकुमारी दीदियो को अपने बीच पाकर प्रसन्न हुए महिला पदाधिकारीगण…

Published

on

गुब्बारे छोड़कर भव्य आतिशबाजी के बीच (सीसीएल 24) छत्तीसगढ़ क्रिकेट लीग का का शुभारंभ किया।

महिला चेंबर ऑफ कॉमर्स फेमिना 24 एक्सपो में ब्रह्माकुमारी दीदियो को अपने बीच पाकर प्रसन्न हुए महिला पदाधिकारीगण…

कार्यक्रम का वीडियो न्यूज़ कवरेज मधुबन न्यूज़ में 12 :10 मिनट से 13 मिनट तक

भिलाई:- छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एवं महिला चैंबर भिलाई के संयुक्त तत्वाधान में फेमिना 24 का आयोजन सेक्टर 1 स्थित क्रिकेट स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित किया गया ।

जिसमें मुख्य रूप से महिला चैंबर भिलाई द्वारा ब्रह्माकुमारी दीदियों को निमंत्रण दिया गया था।

भिलाई महिला चैंबर की सदस्य एवं भिलाई की गणमान्य महिलाएं ब्रह्माकुमारी दीदियो को अपने बीच पाकर अति प्रसन्न हुए।

ब्रह्माकुमारी प्राची दीदी एवं बीके प्रियंका दीदी ने फेमिना 24 के स्टालों का अवलोकन किया।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल, रजनी बघेल एवं विधायक रिकेश सेन, ब्रह्माकुमारी प्राची दीदी एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारीयों द्वारा गुब्बारे छोड़कर भव्य आतिशबाजी के बीच (सीसीएल 24) छत्तीसगढ़ क्रिकेट लीग का
का शुभारंभ किया।

राम राज्य का आगमन दीपों के साथ प्रज्वलित हुआ पीस ऑडिटोरियम…

https://services.brahmakumaris.com/wing/SPORTS_WING/SPORTS

 

https://www.youtube.com/watch?v=5QCJVjGe8c0