Connect with us

Brahmakumaris Bhilai

ब्रह्मावत्सो ने शक्तिपीठ मां बम्लेश्वरी मंदिर में की राजयोग साधना…

Published

on

Maa Bamleshwari Tempel Sector 6 Bhilai Chhattisgarh Bhaarat

ब्रह्मावत्सो ने शक्तिपीठ मां बम्लेश्वरी मंदिर में की राजयोग साधना…

18 फरवरी 2024,भिलाई:-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 40 दिवसीय कार्यक्रम ” शिव पिता मेरे लिए है आया” के अंतर्गत ब्रह्मा वत्स प्रतिदिन इस्पात नगरी के विभिन्न शिवालयों, मंदिरों, शक्तिपीठों में प्रभात फेरी निकाल कर महाशिवरात्रि शिव जयंती का संदेश दे रहे हैं।

इसी के अंतर्गत आज प्रातः राजयोग सत्र के पश्चात सभी ब्रह्मा वत्सो ने सम्पूर्ण मौन में रहकर विश्व शांति के लिए निकाली प्रभात फेरी में सेक्टर 6 स्थित शक्तिपीठ मां बमलेश्वरी मंदिर में राजयोग की साधना की।

भिलाई सेवा केंद्रों की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी जी ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व सर्व पर्वों में महान पर्व है, परमात्मा शिव का अवतरण दिवस है।

सच्चे निस्वार्थ दिल से यदि उनका ध्यान करेंगे तो परमात्मा शिव भोले नाथ के रूप में वरदानों से झोली भर देते हैं। इसलिए गायन है सच्चे दिल पे साहिब राजी।

शिव की वाणी शिवानी दीदी का भिलाई आगमन …

https://www.brahmakumaris.org/hope/glimpses-of-hope