Connect with us

Brahmakumaris Bhilai

नवनिर्वाचित विधायक रिकेश सेन एवं देवेंद्र यादव का सम्मान

Published

on

भिलाई सेवा केन्द्रों की निदेशिका  ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने तिलक लगाकर परमात्म स्मृति सौगात देकर   सम्मानित  किया
भिलाई ,24-12-23:- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सेक्टर 7 स्थित अंतर्दिशा  भवन के पीस ऑडिटोरियम में प्रातः राजयोग सत्र के पश्चात् नवनिर्वाचित विधायक रिकेश सेन एवं देवेंद्र यादव का भिलाई सेवा केन्द्रों की निदेशिका  ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने तिलक लगाकर परमात्म स्मृति सौगात देकर   सम्मानित  किया |
ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने आप दोनों को कहा कि भिलाई की जनता ने जो सेवा की जिम्मेवारी का ताज आपको दिया है , इस सुअवसर को आप अपनी मेहनत द्वारा भिलाई को पुरे भारत वर्ष में रोल मॉडल के रूप में स्थापित करें |
 
वैशाली नगर विधान सभा  विधायक  रिकेश सेन ने   ब्रह्माकुमारी संस्था  की विश्वव्यापी अथक सेवाओं  की सराहना करते हुए कहा की हमें आप सभी के जीवन से  प्रेरणा मिलती है बेहतर कार्य करने की ,आप सभी का स्नेह, मार्गदर्शन, आशीर्वाद सदा बना रहे |
विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा की इस प्रांगण में  आकर शांति की जो अनुभूति होती है वह हमें बहुत शक्ति प्रदान करती है |
 सभी ने  राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास भी किया |