Maitrikunj Prabhu Prapti
धर्म माना धारणाएं…हिंदू सम्मेलन में ब्रह्माकुमारी प्राची दीदी ने मुख्य वक्ता के रूप में रखे विचार..
धर्म माना धारणाएं…हिंदू सम्मेलन में ब्रह्माकुमारी प्राची दीदी ने मुख्य वक्ता के रूप में रखे विचार..
भिलाई:- प्रगति नगर रिसाली में आयोजित हिंदू सम्मेलन में मुख्य रूप से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका एवं मोटिवेशनल स्पीकर ब्रह्माकुमारी प्राची दीदी जी को मुख्य अतिथि के रूप में आमन्त्रित किया गया।
ब्रह्माकुमारी प्राची दीदी ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पण कर शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक आसपूर्ण चौधरी जी ने प्राची दीदी को सनातन पट्टीका पहनाकर सम्मानित किया।
प्राची दीदी ने अपने उद्बोधन में बताया कि सनातन धर्म अनादी और शाश्वत है। धर्म माना धारणाएं।
देह से जुड़े अनेक धर्म है, लेकिन सनातन संस्कृति अनादि काल से देवी देवता धर्म के रूप में सृष्टि पर सतयुग आदि काल में थी।
इस अवसर पर सुधीर गौतम जी अध्यक्ष, कार्यकरणी ममता सिंह,अजित सिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे|
विश्व बंधुत्व दिवस पर ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा राष्ट्रीय रक्तदान महाअभियान का सफल आयोजन
विश्व बंधुत्व दिवस पर ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा राष्ट्रीय रक्तदान महाअभियान का सफल आयोजन
शिव अर्थात सदा कल्याणकारी इस शब्द पॉजिटिविटी को जीवन में धारण करे.. ललित भाई, माउंट आबू
शिव अर्थात सदा कल्याणकारी इस शब्द पॉजिटिविटी को जीवन में धारण करे.. ललित भाई, माउंट आबू







