Connect with us

Brahmakumaris Bhilai

तनावमुक्ति के लिए मेडिटेशन कराने पीस स्टूडियो का उद्घाटन

Published

on

छ.ग. के भिलाई में ब्रह्माकुमारीज़ के राजयोग भवन में पीस स्टूडियो का निर्माण किया गया है जिसका शुभारम्भ भिलाई सेवाकेन्द्रों की प्रभारी बीके आशा समेत अन्य बीके बहनों के द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बीके आशा ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए पीस स्टूडियो द्वारा की जाने वाली सेवाओं के बारे में बताया। इस मौके पर निको इंडस्ट्री के प्रेसिडेंट संग्राम स्वैन, श्रद्धा स्वैन, गायक बीके पोषण, बीके रामचंद समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।

आजादी के अमृत महोत्सव पर अंतर दिशा भवन के शिखर पर लहराया तिरंगा

https://www.brahmakumaris.com/about-us/wings/