Connect with us

Brahmakumaris Bhilai

बच्चों को मेडिटेशन नैतिक मूल्यों की शिक्षा प्रदान कर उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरूक बनाना

Published

on

राजयोग भवन में आयोजित डिवाइन ग्रुप की साप्ताहिक कक्षा में आज एक विशेष पहल

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा बच्चों को पौधों का वितरण, पर्यावरण जागरूकता का सुंदर संदेश

भिलाई 27 अप्रैल, छ.ग:- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सेक्टर 7 स्थित राजयोग भवन में आयोजित डिवाइन ग्रुप की साप्ताहिक कक्षा में आज एक विशेष पहल देखने को मिली।

हर रविवार प्रातः 8 से 10 बजे तक संचालित होने वाली इस कक्षा में आज सभी बच्चों को पौधे वितरित किए गए।

कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल बच्चों को राजयोग मेडिटेशन और नैतिक मूल्यों की शिक्षा प्रदान करना था, बल्कि उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरूक बनाना रहा।

पौधे वितरित करते हुए उपस्थित ब्रह्माकुमारी पूजा दीदी,गायत्री दीदी ने बच्चों को संदेश दिया कि जिस प्रकार हम प्रेम से पौधों की सेवा करते हैं, उसी प्रकार हमें प्रकृति और समाज के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

आपने बच्चों को बताया कि यदि आप प्रेम,शांति बड़ों के प्रति आदर और मधुरता आदि गुणों को अपने व्यवहार में लाएंगे तो प्रकृति सदा आपकी सहयोगी रहेगी।

सभी बच्चों को विशेष होमवर्क दिया गया की अपने से छोटे और बड़ों की,पशु पक्षियों की और आप सभी को दिए गए पौधों की (समय पर पानी देकर) प्रेम से आत्मिक पालना करनी है।

ज्ञात हो कि प्रत्येक रविवार क्लास 4 से क्लास 9 तक के बच्चों के लिए आयोजित यह डिवाइन ग्रुप की क्लास विगत 20 वर्षों से भी अधिक समय से अनवरत सफलता पूर्वक चल रहा है।

सृष्टि चक्र में निश्चय रखे यह सबके लिए न्यायकारी,कल्याणकारी,एक्यूरेट,पॉजिटिव,परफेक्ट है

https://educationwing.com/