Brahmakumaris Bhilai
गांधी जयंती पर स्वच्छता का संदेश देते हुए श्रमदान कर सफाई की…

अक्टूबर 2023 भिलाई:- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेक्टर 7 राजयोग भवन द्वारा गांधी जयंती के विशेष अवसर पर स्वच्छता का संदेश देते हुए श्रमदान कर सफाई की गई।
” जो कर्म हम करेंगे हमे देख और करेंगे” स्लोगन को चरितार्थ करते हुए भिलाई सेवाकेंद्रो की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा बहनजी ने श्रमदान कर सभी ब्रह्मावत्सो का उमंग उत्साह बढ़ाया।
सभी ने उमंग उत्साह से स्वच्छता का संदेश देते हुए श्रम दान किया।
आशा दीदी जी ने कहा कि हम सभी यदि कचरे को निर्धारित स्थान पर डालेंगे तो हमारे सफाई मित्रों को सफाई में आसानी होगी तथा हमारा शहर साफ-सुथरा रहेगा।
आपने सभी वर्गों खास युवाओं को इस सफाई महासंग्राम में जुड़कर अपने भलाई को स्वच्छता में नंबर वन बनाकर देश में मिसाल बनाने का आह्वान किया है।
पीस ऑडिटोरियम में वर्ल्ड अर्थ डे (अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस) को मनाया गया….