Brahmakumaris Bhilai
खुश रहकर खुशियों के गिफ्ट बांटने वाला ही सांता कलॉज ….

राजयोग भवन के सभागृह में डिवाइन ग्रुप के बच्चों ने मनाया मैरी क्रिसमस पर्व
खुश रहकर खुशियों के गिफ्ट बांटने वाला ही सांता कलॉज ….
भिलाई 25 दिसंबर 2022 प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा राजयोग भवन सभागृह में हर रविवार को होने वाले डिवाइन ग्रुप के बच्चों की क्लास में आज क्रिसमस पर्व को मनाया गया, जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार एवं छत्तीसगढ़ आज तक के संपादक लखन वर्मा जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बचपन में ही ऐसी आध्यात्मिक संस्था से जुड़ना, निश्चय ही आप बड़े भाग्यशाली हो जीवन में सदैव सच की राह में चलना चाहे कितनी भी मुश्किलें व परिस्थितियों का सामना करना पड़े।

भिलाई सेवा केंद्रों के निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि माता पिता की आज्ञा को मानना है, तथा जीवन में सांता क्लॉस जैसे खुश रहकर खुशियों की गिफ्ट बांटना है।
बच्चों को राष्ट्रीय न्यूज सर्विस (आर एन एस) के स्थानीय संपादक सहदेव देशमुख एवं बार काउंसिल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गुलाब सिंह पटेल ने भी संबोधित किया।
सभी बच्चे सांता क्लॉस संग खुशी से वैल्यू बेस्ड गेम्स खेलें।
संपूर्ण, समर्पण, विश्वास और भावनाएं हैं तो भगवान बंधा हुआ है हमारी मदद के लिए-सूरज भाई,माउंट आबू