Connect with us

Brahmakumaris Bhilai

Title Song II E-Children Camp 2020 II खोलें पंख उत्कर्ष के II Brahmakumaris Bhilai II

Published

on

Anand Puram

Published

on

By

फिल्म देखने पहुंचे समाज के सभी वर्गों के लोग ...

महिला सशक्तिकरण एवं ब्रह्माकुमारीज संस्था के इतिहास को बताती एनीमेशन फिल्म द लाइट भिलाई में प्रदर्शित ….

फिल्म देखने पहुंचे समाज के सभी वर्गों के लोग …

भिलाई,30 मार्च 2024  छत्तीसगढ़:-  ब्रह्माकुमारीज के  संस्थापक पिताश्री ब्रह्मा बाबा पर आधारित बहु चर्चित फिल्म द   लाइट भिलाई  के  सूर्या  ट्रेजर आइलैंड के पीवीआर में  दिखाया गया |

 जिसको लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला  |

IBC 24 News Channel Covrege

  सांसद विजय बघेल, रजनी बघेल , एम एम त्रिपाठी चेयरमेन के पी एस ग्रुप, संजीव सिंह इंस्पेक्टर आर पी एफ, मनीष गुप्ता चेयरमेन बी एस बी के ग्रुप, वरिष्ठ पत्रकार एवं छत्तीसगढ़ आजतक के संपादक लखन वर्मा, डॉ  रक्षा सिंह, बी के आशा दीदी  ने दीप प्रज्वलन कर फिल्म द लाइट का विधिवत उद्घाटन किया |

ब्रह्माकुमारिज़ के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू स्थित  गॉडलीवुड स्टूडियो एवं

बॉलीवुड के निर्देशक सुजीत सरकार द्वारा कुशल व सृजनात्मक एनीमेशन फिल्म में  महिला सशक्तिकरण के साथ जुड़ी ब्रह्माकुमारीज संस्था के इतिहास को एक कहानी के रूप में बताया गया है, जिसमें संस्था के साकार संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा के माध्यम से सुप्रीम लाइट परम ज्योति निराकार “शिव” परमात्मा के द्धारा पूरे मानवता की नैतिक व आध्यात्मिक चारित्रिक उत्थान को दर्शाया गया है।

 यह फिल्म द लाईट फिल्म फेयर में भी प्रदर्शित की जा चुकी है|

  इस फिल्म को दखने के लिए  आईबीसी 24 तथा प्रेस क्लब की उपाध्यक्ष  कोमल धनेसर , कोषाध्यक्ष एवं विधायक  प्रतिनिधि  संतोष मिश्रा, संस्था के अंतर्राष्ट्रीय  मुख्यालय से आई गॉडलीवुड स्टूडियो, पीस न्यूज़ की  बी के कंचन, डॉ ओमेश  खुराना शिशु रोग विशेषज्ञ  , डॉ सुचित्रा शर्मा दुर्ग साइंस कॉलेज,मुरलीधर अग्रवाल पूर्व स्टेट ट्रांसपोर्ट अथोरटी ,मेम्बर छग गवर्मेंट, अनिल सोनी, अध्यक्ष खुर्सीपार युवा मोर्चा, प्रकाश नायक, निदेशक प्रकाश टुटोरियल, सिंधी समाज ,अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि  सहित शहर के गणमान्य नागरिकों ने फिल्म को देखकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की आज नारी शक्ति द्वारा संचालित यंहा संस्था विशाल वट वृक्ष बन कर सम्पूर्ण विश्व में राजयोग मेडिटेशन एवं आध्यात्मिकता का  प्रकाश फैला रहा है |

शिव की वाणी शिवानी दीदी का कार्यक्रम  “गॉड्स पावर मेरे पास” आज…

https://www.brahmakumaris.us/what-is-raja-yoga-meditation.html

Continue Reading

Brahmakumaris Bhilai

न रंग न पिचकारी न गुलाल फिर भी खुशी के रंग में रंग गए सारे…

Published

on

By

कहीं खुशी कहीं गम बीच में हम, इंश्योरेंस एजेंट हास्य नाटक को देख सभी हुए लोटपोट...

न रंग न पिचकारी न गुलाल फिर भी खुशी के रंग में रंग गए सारे…

कहीं खुशी कहीं गम बीच में हम, इंश्योरेंस एजेंट हास्य नाटक को देख सभी हुए लोटपोट…

25 मार्च 2024 भिलाई:- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सेक्टर 7 स्थित पीस ऑडिटोरियम में प्रातः राजयोग सत्र के पश्चात होली पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और उमंग उत्साह के साथ मनाया गया।

जहां पर ना रंग था, ना पिचकारी ना ही गुलाल फिर भी सभी खुशी के रंग में रंगे हुए थे।

सभी को शीतल चंदन का तिलक लगाकर गुलाबाशी पुष्पों की वर्षा कर  होली पर्व मनाया गया।

राधे कृष्ण के साथ संस्कार मिलन की रास करते हुए सभी ने संस्कार मिलन की रास की अर्थात जीवन में सरलता, खुशी,आत्मिक मुस्कान, दिव्य गुणों की धारणा के साथ खुश रहकर दूसरों को भी खुशी का रंग लगाना है।

इसके पश्चात राजयोग भवन परिसर संध्या होली स्नेह मिलन में जीना इसी का नाम है, सुबह जल्दी उठने के फायदे,जैसा अन्न  वैसा मन, छत्तीसगढ़ की परंपरा, जय जोहार सबले बढ़िया छत्तीसगढ़िया, देखो समझो, नाटक आज के जीवन में आध्यात्मिकता की आवश्यकता, इंश्योरेंस एजेंट, डर के आगे जीत है, आदि हास्य नाटकों,  नृत्य, व्यंग गीतों के माध्यम से बहुत सुंदर संदेश दिया गया की जीवन में मुस्कुराने का वरदान सिर्फ मनुष्य को मिला है,  जिसको अपने लक्ष्य मंजिल का पता नहीं वह भटकता है, कहीं खुशी कहीं गम बीच में हम इन प्रस्तुतियों को देख कर  सभी हंस-हंस के लोटपोट हो गए।

द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन एवं पर्वत से प्रकट शिवलिंग वीडियो

https://www.brahmakumaris.us/

Continue Reading

Brahmakumaris Bhilai

राजयोगिनी दादी हृदयमोहीनी जी की तीसरी पुण्यतिथि पर ब्रह्मावत्सो ने श्रद्धांजलि अर्पित की..

Published

on

By

राजयोगिनी दादी हृदयमोहीनी जी की तीसरी पुण्यतिथि पर ब्रह्मावत्सो ने श्रद्धांजलि अर्पित की..

राजयोगिनी दादी हृदयमोहीनी जी की तीसरी पुण्यतिथि पर ब्रह्मावत्सो ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की……

शांत मन जीवन की शक्ति राजयोग शिविर कल से…

11 मार्च 2024,भिलाई :- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेक्टर 7 स्थित पीस ऑडीटोरियम में संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी हृदयमोहिनी दादी जी की तीसरी पुण्यतिथि पर भिलाई सेवाकेंद्रो की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदीजी समेत सभी बीके भाई बहनों द्वारा दादी जी कों भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

जिन्हे ब्रह्मा वत्स स्नेह से दादी गुलजार के नाम से सम्बोधित करते थे। जिन्होंने 1929 – 2021 तक अपना सम्पूर्ण जीवन परमात्मा की सेवा में अर्पित कर दिया,और लाखो लोगों कों प्रभु मिलन का सुख दिया।

गुल्जार दादी जी द्वारा उच्चारित मुख्य शिक्षाए

1) अपनी सब जिम्मेवारियां परमात्मा को अर्पण कर डबल लाइट रहो तो खुशी में नाचते रहेंगे।

2) मन-बुद्धि को एक परमात्मा में लगाना, एकाग्र करना ही सच्ची साधना है।

3) परमात्म प्यार ही नि:स्वार्थ प्यार है।

4) परमात्मा के साथ का अनुभव करने के लिए मन-बुद्धि को क्लीन और क्लीयर रखो।

5) सर्वशक्तिवान परमात्मा साथ है तो सदा मौज में रहो, न मूंझो, न घबराओ, न कभी दिलशिकस्त हो।

6) अंत:वाहक फरिश्ता स्थिति द्वारा सेवा करने के लिए डबल लाइट बनो।

7) परमात्मा को दिल का हाल सुनाओ, नयनों में बसाओ तो किसी में आंख नहीं डूबेगी।

8) अन्तिम समय में मन्सा सेवा करने के लिए परमात्म सर्वशक्तियों का स्टॉक जमा करो।

मंगलवार दिनांक 12 मार्च कल से 10 दिवसीय निशुल्क राजयोग शिविर “मन की शांति जीवन की शक्ति “सर्व के लिए रहेगा,जिसका समय प्रातः 7 से 8,संध्या 5:30 से 6:30 तथा संध्या 7:30 से 8:30 तक रहेगा। किसी भी एक समय पर शिविर का लाभ लिया जा सकता है।

तनाव मुक्ति का पहला सिद्धांत पॉजिटिव थॉट्स सकारात्मक चिंतन..मंजू दीदी

https://www.shivbabas.org/post/dadi-gulzar-bio-hindi#:~:text=%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A5%80%20%E0%A4%97%E0%A5%81%E0%A4%B2%E0%A4%9C%E0%A4%BC%E0%A4%BE%E0%A4%B0%20(%E0%A4%B9%E0%A5%83%E0%A4%A6%E0%A4%AF%20%E0%A4%AE%E0%A5%8B%E0%A4%B9%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%80)&text=%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%80%20%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A5%80%20%E0%A4%B9%E0%A5%83%E0%A4%A6%E0%A4%AF%20%E0%A4%AE%E0%A5%8B%E0%A4%B9%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%80%20%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A4%95%E0%A5%8B,%E0%A4%B8%E0%A5%87%20%E0%A5%A7%E0%A5%A6%20%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9A%202021%20%E0%A4%A4%E0%A4%95)%E0%A5%A4

Continue Reading

BrahmaKumaris Bhilai