Connect with us

Scientist & Engineers Wing

“Change ourselves – Self Progress” programme in Peace Auditorium at Chhattisgarh

Published

on

Regional In-charge of Brahma Kumaris, Chhattisgarh BK Kamla expressed her views on occasion of inauguration of “Change ourselves – Self Progress” programme in Peace Auditorium Sector 7. ,Bhilai. She shared that each of us are special as God is taking care of us. The program was started with candle lighting by BK Kamla, BK Asha any other Brahma Kumaris at Chhattisgarh. BK Kamla expressed that human desires can never be fulfilled, and one should use facilities as per need only. We had committed sins in our lives due to weaknesses of our senses, now we should do good deeds through practice of Rajayoga.BK Poshan sang a beautiful song “Aao Badlein Hum to Badle Jag”.

 

इस समय परमात्मा हमारी मात-पिता बनकर हमारी पालना कर रहे है,भगवान की दृष्टि के पात्र बनना साधारण बात नही। उक्त उद्गार रायपुर शांति सरोवर से पधारी ब्रह्माकुमारी कमला बहन जी छत्तीसगढ़ ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केन्द्रों की क्षेत्रिय निदेशिका ने भिलाई स्थित सेक्टर-7,सडक़-2 के पीस ऑडिटोरियम में आओं बदलें हम स्व उन्नति कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर कही।
आगे आपने कहा कि हमारे एक संकल्प के पीछे अनेक संकल्पों की श्रंखला बन जाती है जिससे हमारी आत्मिक शक्तियाँ नष्ट हो जाती है। व्यर्थ संकल्पों के वंश को पैदा न होने दे,अंश में ही खत्म कर दे।
सर्व प्रथम छत्तीसगढ़ ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केन्द्रों की क्षेत्रिय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला बहन जी, भिलाई सेवाकेन्द्रों की मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी आशा,एवं भिलाई स्थित सभी ब्रह्माकुमारी सेवाकेन्द्रों की बहनों सहित सभा में उपस्थित सभी ब्रह्मावत्सों ने भी दिप प्रज्ज्वलन कर ‘‘आओं बदलें हम’’ स्व उन्नति कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ किया।
कमला बहन जी ने कहा कि मनुष्य की इच्छाएं ब्रह्माण्ड जैसी है जिसकी तृप्ति कोई मनुष्य नही कर सकता सिवाय परमात्मा के। भौतिक युग में साधनों को आवश्यकता अनुसार उपयोग करना है न कि आसक्ति के वश। जन्म-जन्मातंर कर्मइन्द्रियों के वश होकर मनुष्य ने पाप कर्म किये है अब राजयोग के द्वारा कर्मइन्द्रियों को वश में रख पुण्य कर्म करना है।
ब्रह्माकु मारी माधुरी ने आओं बदलें हम कार्यक्रम की रूप रेखा बताते हुए कहा कि संकल्प,बोल,दृष्टि,संस्कार, को परिवर्तन करने हेतु इस स्व उन्नति के कार्यक्रम को बनाया गया है। प्रथम 21 दिनों के अभ्यास में बोल पर अटेंशन देना है।
ब्रह्माकु मार पोषण ने सुंदर गीत आओं बदलें हम तो बदले जग गाकर सर्व को इस स्वपरिवर्तन के प्रति दृढ़ संकल्पित कर दिया।ALL BK ALL BK SISTER LIGHTING THE LAMP ALL BK SISTERS AOUDIANCE BK KAMLA & BK ASHA (1) BK POSHAN SONG

https://www.brahmakumaris.com/about-us/wings/

श्री कृष्ण जन्माष्टमी दिव्यता का पर्व पीस ऑडिटोरियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Continue Reading

Brahmakumaris Bhilai

SCIENCE OF MEDITATION – BK Prachi *Gyan Sarovar)*26 -05-2018

Published

on

By

 

 

 

कन्वर्सेशनस ऑन लीडरशिप बीयोंड बाउंड्रीस  द रोल ऑफ पेशेंस इन ट्रांसफॉरमेशनल लीडरशिप” विमर्श का आयोजन

https://www.brahmakumaris.com/

Continue Reading

Brahmakumaris Bhilai

कन्वर्सेशनस ऑन लीडरशिप बीयोंड बाउंड्रीस  द रोल ऑफ पेशेंस इन ट्रांसफॉरमेशनल लीडरशिप” विमर्श का आयोजन

Published

on

By

कन्वर्सेशनस ऑन लीडरशिप बीयोंड बाउंड्रीस  द रोल ऑफ पेशेंस इन ट्रांसफॉरमेशनल लीडरशिप” विमर्श का आयोजन कला मंदिर ऑडिटोरियम में..

छत्तीसगढ़,भिलाई, 31 जुलाई 2022:- शिक्षा नगरी और इस्पात नगरी के नाम से प्रसिद्ध छतीसगढ़ का मिनी इंडिया  भिलाई में  महात्मा गांधी कला मंदिर ऑडिटोरियम में भिलाई इस्पात संयंत्र के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर्स के लिए “कन्वर्सेशनस ऑन लीडरशिप बीयोंड बाउंड्रीस  द रोल ऑफ पेशेंस इन ट्रांसफॉरमेशनल लीडरशिप” विमर्श कार्यक्रम का आयोजन आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्य वक्ता इंटरनेशनल स्पीकर ब्रह्माकुमारी गोपी दीदी लंदन का था, जिन्होंने अपने उद्बोधन में ना सिर्फ लीडरशिप में पेशेंस धैर्यता  के बारे में बताया ही नहीं बल्कि उसे मेडिटेशन और एक्टिविटीज के माध्यम से बहुत ही कम समय में सभी को सभी के जीवन का हिस्सा भी बना दिया आपने बताया कि सुनना आसान है लेकिन थोड़ी सी प्रैक्टिस से उसे हम अपने जीवन का हिस्सा बना सकते हैं, आपने तनाव से बचने के लिए टेंशन रिलेक्स एक्टिविटी एक्सरसाइज कराया और सोर्स ऑफ एनर्जी के बारे में बताया कि कौन सी शक्ति मन को चलाती है, आपने कहा शांति से बोलेंगे, सोचेंगे, देखेंगे यह प्रैक्टिस करेंगे तो समय आने पर आप शांत रहेंगे राइट मोमेंट में राइट स्पीक और राइट एक्शनहमारे मन की शक्ति को बचाता है आपने कहा कि हमें हम तनाव से बचने के लिए छुट्टियों में घूमने जाते हैं लेकिन वापस आने के बाद फिर वही सिचुएशन रहती है हमारे संस्कारों और अहंकार का टकराव भी हमारे मन की शांति को खत्म कर देता है| दुनिया और लोगों के बारे में सोचना स्टॉप करना है हमें| लीडरशिप की फर्स्ट क्वालिटी है धैर्यता  और दूसरा एडजेस्टमेंट| आपने ब्रह्माकुमारीज के बारे में बताया 140 देशों में विभिन्न भाषाओं में विभिन्न देश की संस्कृति संस्कारों में भी हमारी दादियों  इस संस्था का को अपने सॉफ्ट पावर आत्मीय शक्ति स्नेह से सिंचा |

आपने कहा कि हमें अपने ईगो अहंकार को मेल्ट करना है जो कि हमारे इरिटेड चिडचिडेपन का कारण बनता है| समय और संकल्प का गहरा कनेक्शन है| कार्यक्रम में क्वेश्चन एंड आंसर सेशन भी हुए| सभी को विभिन्न एक्टिविटीज के माध्यम से मेडिटेशन भी कराया गया| इस कार्यक्रम में तपन सूत्रधार डी जी एम माइंस, ए के बट्टा ईड़ी प्रोजेक्ट, अंजनी कुमार ई डी वर्क्स, के के सिंह ईडी P & A,  सहित एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने लाभ लिया|

https://www.brahmakumaris.org/

आजादी के अमृत महोत्सव पर अंतर दिशा भवन के शिखर पर लहराया तिरंगा

Continue Reading

Brahmakumaris Bhilai

तनावमुक्ति के लिए मेडिटेशन कराने पीस स्टूडियो का उद्घाटन

Published

on

By

छ.ग. के भिलाई में ब्रह्माकुमारीज़ के राजयोग भवन में पीस स्टूडियो का निर्माण किया गया है जिसका शुभारम्भ भिलाई सेवाकेन्द्रों की प्रभारी बीके आशा समेत अन्य बीके बहनों के द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बीके आशा ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए पीस स्टूडियो द्वारा की जाने वाली सेवाओं के बारे में बताया। इस मौके पर निको इंडस्ट्री के प्रेसिडेंट संग्राम स्वैन, श्रद्धा स्वैन, गायक बीके पोषण, बीके रामचंद समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।

आजादी के अमृत महोत्सव पर अंतर दिशा भवन के शिखर पर लहराया तिरंगा

https://www.brahmakumaris.com/about-us/wings/

Continue Reading

BrahmaKumaris Bhilai